हो जाएं तैयार! इस महीने लॉन्च हो रही देश की पहली CNG Bike, शानदार फीचर्स के साथ होगी एंट्री

Bajaj CNG Bike: देश की प्रसिद्ध टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) इन दिनों अपनी अपकमिंग सीएनजी बाइक को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हर रोज इस अपकमिंग सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike) को लेकर खबर सामने आ रही है. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि, कंपनी अब अपनी सीएनजी बाइक को 2025 में न लॉन्च करके हाल के दिनों में ही लॉन्च करने जा रही है.

जिसकी जानकारी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) ने स्वयं दी है. अगर आप भी इस सीएनजी बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो लिए जान लेते हैं कि इस बाइक की एंट्री कब होने वाली है और इसमें क्या कुछ खास होने वाला है ?

इस महीने लॉन्च हो रही पहली सीएनजी बाइक

दरअसल, लगातार खबर सामने आ रही है कि देश की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike) को बजाज ऑटो (Bajaj Auto) लॉन्च करने जा रही है और इस बाइक को कंपनी 2025 में लॉन्च करने के का फैसला ले चुकी थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी इस बाइक को जून 2024 में ही लॉन्च करने जा रही है, क्योंकि इन दिनों इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है और टेस्टिंग के दौरान ही इस भारत की जानकारी सामने आई है.

कैसा होगा इंजन ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं देश की पहली सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike) को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें एक छोटा फ्यूल टैंक हो सकता है. लेकिन इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, इसके इंजन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 110 सीसी या फिर 125 सीसी से लैस हो सकता है.

कीमत होगी इतनी

इसके अलावा अपकमिंग सीएनजी बाइक (CNG Bike) की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की मार्केट में मौजूद पेट्रोल बाइक की तुलना में इस सीएनजी बाइक की कीमत लगभग 15% अधिक होगी.