अचानक इतनी सस्ती हुई Bajaj CNG Bike, शो-रूम में ग्राहकों की लग गई भीड़…

Bajaj Freedom 125 CNG Bike : विगत कुछ महीने पहले Bajaj Auto ने दुनिया की पहली CNG Bike को भारतीय मार्केट में पेश किया था. ऐसे में कई लोग यह बाइक खरीदने के बारे में सोचते रह गए. परंतु, ज्यादा बजट होने के चलते नहीं खरीद पाते है. ऐसे में यह खबर आपको खुश कर सकती है.

अगर आप भी हाल ही में Bajaj CNG Bike खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. दरअसल, Bajaj ने CNG Bike Freedom 125 की प्राइस में बड़ा कटौती कर दी है. अब ये Bajaj Freedom 125 CNG Bike पहले की तुलना में काफी सस्ती हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, Bajaj ने CNG Bike Freedom 125 के एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत में ₹5,000 तक की कटौती की है. जबकि Mid-level variant की दामों में ₹10,000 की कटौती की है. आपको बता दे की Bajaj Freedom 125 CNG Bike में 125CC का दमदार इंजन दिया गया है. रीडिंग रेंज की बात कर तो 2Kg CNG में 200Km और 2 लीटर पेट्रोल में 130Km यानी 330Km तक चलेगी.