Bajaj Chetak Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा था. सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लोगों को सब्सिडी दे रही थी. लेकिन जब से सरकार की ओर से सब्सिडी देना कम कर दिया गया है, तब से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में गिरावट आई है और लोग महंगे इलेक्ट्रिक वाहन नहीं खरीद पा रहे हैं.
ऐसे में देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) लोगों के लिए कम कीमत में एक बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है. अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) के बारे में सोच सकते हैं जिस कंपनी हाल ही में लॉन्च करने वाली है. आइए इसके बारे में और डिटेल से समझते हैं..
Bajaj Chetak की बैटरी और मोटर
बता दें कि, बजाज ऑटो की बजाज चेतक में कंपनी छोटे बैटरी पैक के साथ हब-माउंटेड मोटर दे सकती है. कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि लोगों को कम बजट में एक बेहतर माइलेज और कम खर्च वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल सके ताकि उनके जेब पर बोझ कम पड़े.
तेजी से दिया जा रहा बढ़ावा
वहीं कंपनी अब तक 200 से अधिक स्टोर्स पर बजाज चेतक को उपलब्ध करा दिया है. हालांकि, यह कंपनी का अपकमिंग स्कूटर भी इसी तरह अलग-अलग स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लोगों को आसानी से मिल सके और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुत्फ उठा सके.
कीमत और लॉन्चिंग डेट
बता दें कि, बजाज ऑटो की ओर से अभी तक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. इसके साथ ही कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है. इसीलिए इसकी कीमत को लेकर कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा.