Bajaj Chetak 3210 E-Scooter : बजाज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में तेजी से बढ़ाव कर रहा है, क्योंकि अभी तक कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक शामिल है और उसके कई वेरिएंट भी मार्केट में मौजूद है.
लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती पापुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने फैसला लिया और मार्केट में अपना एक नया मॉडल स्कूटर 3201 लॉन्च किया है. जो मार्केट में पहले से मौजूद ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब को टक्कर दे रही है. आइए कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं…
हाई पावर की बैटरी से लैस
बता दें कि, बजाज इलेक्ट्रिक की 3201 स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 3.2 किलो वाट की पावरफुल बैटरी पैक के साथ आती है. जिसे एक बार के फुल चार्ज करने के बाद 136 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग इसकी बेहतर रेंज के लिए पसंद करते हैं, क्योंकि आज के समय में लोगों को अधिक से अधिक माइलेज वाली बाइक या स्कूटर पसंद आती है.
बस इतनी है कीमत
वहीं बजाज इलेक्ट्रिक की बजाज चेतक बेस वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95,998 रुपए एक्स शोरूम है, जबकि इसके अर्बन वेरिएंट को 1,23,319 रुपए एक्स शोरूम और इसके प्रीमियम वेरिएंट को आप 1,47,243 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ घर ला सकते हैं.
फीचर्स भी हैं खास
रही बात फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें बजाज चेतक की एक तरह फीचर्स जोड़े हैं. जिसमें एलइडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, जीपीएस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.