Bajaj Electric Scooter को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक! सिंगल चार्ज में 123 किमी रेंज…

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter : देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में हर कोई ईवी खरीदने की तरफ आगे बढ़ रहा है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि एक साल पहले लॉन्च हुए Bajaj Chetak 2901 को जुलाई 2024 में 20,000 यूनिट से भी ज्यादा बुकिंग मिली है।

2,000 से ज्यादा आउटलेट

आपको बता दें, देशभर में Bajaj Chetak 2901 की 2,000 से भी ज्यादा आउटलेट है। इसके साथ ही टियर 2 शहरों में इसका डीलरशिप नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। Bajaj Chetak 2901 एक किफायती और अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

बैटरी, रेंज और कीमत

Bajaj Chetak 2901 में 4.2 kWh की इलेक्ट्रिक मोटर और 2.88 kWh की बैटरी दी गई है। ये 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी टॉप स्पीड 63 kmph और सिंगल चार्ज में 123 किमी की रेंज देता है। चेतक 2901 लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल है और इसकी कीमत बेंगलुरु में एक्स-शोरूम 95,998 रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Chetak 2901 के फीचर्स

Bajaj Chetak 2901 में आपको स्टैंडर्ड और टैक पैक दो वेरिएन्ट दिए गए है। इसके टॉप मॉडल में ईको, स्पोर्ट्स राइडिंग मोड़, हिल होल्ड अस्सिट और रिवर्स मोड़ मिलते है। टेक पैक में ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी, कॉल मैनेजमेंट, म्यूजिक कंट्रोल और जियो-फेंसिंग जैसे अतिरिक्त स्मार्ट फीचर मिलते हैं। Chetak 2901 आपको लाल, सफेद, काला, लाइम येलो और आसमानी नीला कलर में मिलता है। टेक पैक की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 3,000 रुपये अधिक है।