CNG Bike : अगर आप भी अच्छा माइलेज चाहते हैं और इसके लिए कोई CNG बाइक तलाश कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि 18 जून को बजाज ऑटो अपनी नई CNG बाइक लॉन्च करने वाली है। Bajaj ऑटो 5-6 CNG मॉडल लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है.
पेट्रोल से आधा होगा खर्च
कंपनी अपनी इस बाइक को एंट्री लेवल सेगमेंट में पेश करेगी और CNG बाइक का खर्चा पेट्रोल बाइक की तुलना में आधा हो जाएगा। ये नए नाम के साथ आने वाली है लेकिन मौजूदा मॉडल में CNG किट इनस्टॉल नहीं किया जायेगा। Bajaj की नई CNG बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।
प्रीमियम सेगमेंट में हो सकती है एंट्री
इस CNG बाइक में आपको अलॉय व्हील, लंबी सीट, डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिए जा सकते है। लेकिन ये कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर से महंगी हो सकती है, क्योंकि बजाज का ईवी स्कूटर 70 हजार रुपये के करीब आ रहा है।