Avon E Scoot 504 Electric Scooter : जमाना बदल गया है…अब लोग पेट्रोल वाली बाइक-स्कूटर नहीं है बल्कि इलेक्ट्रिक वाली बाइक या फिर स्कूटर की तलाश करते है. क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर चलाने में पेट्रोल तो बचता ही है साथ में मेंटेनेंस खर्च भी कम लगता है. तो क्यों ना एक सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिया जाए.
आज के इस आर्टिकल में आपको भारत के टॉप सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे. जो ना केवल किफायती है बल्कि दिखने में भी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लगते हैं. अगर कीमत की बात की जाए तो ₹45,000 के आसपास है. जबकि, रेंज 70Kmph के आसपास है.
हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वह ओला, हीरो नहीं बल्कि Avon की इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी के द्वारा इसमें 1.15 Kwh क्षमता का बैट्री पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में 65Km आराम से चलेगी. अगर मोटर पावर की बात करें तो 250W क्षमता का दिया गया है.
बता दें कि Avon E Scoot 504 की टॉप स्पीड 24Km/Hr दिया गया है. जबकि, बैटरी की वारंटी 1 साल दिया गया है. अगर बैटरी चार्जिंग की बात करें तो फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लग सकता है. अगर कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम प्राइस Rs. 45,000 है.