Ather Rizta Update: भारती इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पिछले कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा बना हुआ है. ऐसे में कंपनी लोगों के बीच अपने बेहतर रेंज वाली स्कूटर को लेकर काफी पसंद की जाती है. इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरफुल बॉडी, वाटरप्रूफ बैटरी और बेहतर स्टोरेज की वजह से पसंद किया जाता है.
लेकिन अब ओला इलेक्ट्रिक को जोरदार टक्कर देने के लिए एथर एनर्जी (Ather Energy) ने पूरी तैयारी कर ली है और अपनी Ather Rizta Electric Scooter को मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है. जिसका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
वहीं Upcoming Ather Rizta के बारे में बता करें तो कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेस्टिंग शुरू की है और उसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 6 अप्रैल 2024 को कंपनी से मार्केट में पेश करने जा रही है. अब लोगों के बीच इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पांस देखा जा रहा है और अनुमान नहीं लगाया जा रहा है कि मार्केट में इस स्कूटर के आने के बाद लोगों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल सकता है.
Ather Rizta में क्या कुछ है खास ?
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फूल एलइडी लाइटिंग और फूली डिजिटल स्क्रीन के साथ हेडलाइट, टेललैंप स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम फास्ट चार्जिंग और राइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे इसके साथ-साथ रियल ग्रैब रेल और 12 इंच के फ्रंट और रियर व्हील भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसकी रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार के फुल चार्ज में ₹150 किलोमीटर से अधिक का माइलेज दे सकती है.
Ather Rizta Price
सही बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो कंपनी ने अभी तक ऐसी कीमत को लेकर कोई जानकारी लोगों के बीच साझा नहीं की है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कंपनी 1.25 लाख रुपए से लेकर 1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है.