Ather Rizta Electric Scooter : कुछ महीने पहले मार्केट में आई Ather Rizta की नई Electric Scooter का अपना एक अलग ही डिमांड बन गया है. हालांकि, लोग इस स्कूटर को खरीदना पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन लोगों ने जब इसे चला कर देखा और इसके माइलेज को लेकर अनुमान लगाया तो उन्हें कंपनी द्वारा किए गए दावे की सच्चाई का पता चला तो आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला ?
बैटरी और रेंज
वहीं Ather Rizta की नई Electric Scooter मार्केट में दो बैटरी ऑप्शन 2.9kwh और 3.7kwh बैटरी पैक से लैस किया है. जिसमे छोटी वाली बैटरी 123km और बड़ी वाली बैटरी लगभग 165km का माइलेज देती है. वहीं इन दोनों बैटरी के साथ इसकी टॉप स्पीड 80kmph की है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 2.9kwh बैटरी पैक वाला स्कूटर सिंगल चार्ज में 123km नहीं बल्कि 90km का माइलेज दे रहा है.
फीचर्स को देखें
वहीं Ather Rizta की नई Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो, इसमें एंटी डेप्थ फीचर, फोन की मदद से पार्किंग एरिया की तालाश, गूगल मैप, कॉल, म्यूजिक और ऑटो रिप्लाई एसएमएस जैसे खास फीचर्स दिए हैं.
कितनी है कीमत?
अगर, कीमत की बात करें तो Ather Rizta की नई Electric Scooter के 2.9kwh और 3.7kwh बैटरी पैक को कंपनी ने मार्केट में 109,999 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 144,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है.