OLA S1 की हेकड़ी तोड़ने आई Ather की ये सस्ती E-Scooter, फुल चार्ज पर 111Km चलेगी..

Ather Energy 450x : एथेर एनर्जी (Ather Energy) भारतीय बाइक बाजार में तेजी से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आगे बढ़ रहा है. क्योंकि भारतीय बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है और कंपनी लोगों की जरूरत के हिसाब से कम बजट में बेहतर माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर रही है.

इसी बीच मार्केट में कंपनी की Ather Energy 450x स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसकी कीमत 1.41 लाख रुपये से शुरू होकर 1.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं इसे अगर आप फाइनेंस प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो देख सकते हैं.

बैटरी पैक, रेंज व चार्जिंग टाइम

इस स्कूटर में PMSM इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.7 किलोवाट आवर लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस किया है. वहीं इसके प्रो पैक वेरिएंट में लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे सिंगल चार्ज में 111KM रेंज तक चला सकते हैं.

सस्पेंशन व ब्रेक्स देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन का यूज किया है. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

फीचर भी हैं खास

एथर 450 एक्स (Ather Energy 450x) स्कूटी के स्टैंडर्ड वेरिएंट में कॉल/एसएमएस अलर्ट और म्यूज़िक कंट्रोल्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ip 65 रेटेड 7-इंच ग्रेस्केल केपेसिटिव टचस्क्रीन कंसोल, एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम, क्वाड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज और गूगल मैप्स पावर्ड नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन स्कूटरों से है मुकाबला

इस एथर 450 एक्स स्कूटी का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) , ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro), ओला एस1 (Ola S1), हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) और सिंपल वन (Simple One) से है.