अब हर आदमी खरीदेगा अपना E-Scooter, 155Km की रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये स्कूटर…

अगर आप नई Electric Scooter लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है इस खबर में हम आपको Ather Scooter के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह Scooter आजकल के ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली बाइक है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी यह Scoote खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत मोटर और रेंज के बारे में पूरी जानकारी।

Ather 450S के फीचर्स

Ather 450S स्कूटर में डिजिटल Instrument कंसोल, Digital स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, Charging पोर्ट, राइडिंग मोड, LED हेडलाइट व टेललाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ather 450S का  Charging Time और रेंज 

Ather 450S का चार्जिंग टाइम 6 hours 36 minutes है और एक बार चार्ज होने पर यह 155 KM दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Ather 450S की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 1.17 लाख  (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर  3.3  kW है।