Mahindra ला रही देश की पहली Electric Flying Car, देगी 200 किलोमीटर तक रेंज…

Electric Flying Car : सोशल मीडिया पर Anand Mahindra हमेशा एक्टिव रहते हैं और यहां वो लोगों का उत्साह बढ़ाने वाली पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने X (ट्विटर) से देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार फोटो शेयर किया है. जिसके साथ फ्लाइंग कार के फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है. इसके अलावा कार को अगले साल तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई है.

Anand Mahindra ने Electric Flying Car के फोटो के साथ एक पोस्ट भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि

IIT Madras के द्वारा देश की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी के निर्माण के लिए ईप्लेन कंपनी बनाई जा रही है और ये इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार अगले साल (2025) तक उड़ान भर सकती है. साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में आईआईटी मद्रास को दुनिया के रोमांचक और सक्रिय इनक्यूबेटरों में से एक बताया है.

इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी के फीचर्स

IIT Madras के द्वारा बनाई जाने वाली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी के फीचर्स भी शेयर किए हैं, जिसमें बताया है कि ये फ्लाइंग टैक्सी एक बार में 200 किमी की दूरी तय कर सकेगी. साथ ही इस फ्लाइंग टैक्सी में 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और ये 200 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है.