नहीं है ज्यादा पैसे तो मात्र ₹2,861 में घर लाएं ये E-Scooter, रेंज और फीचर्स दोनों है जबरदस्त…

Ampere Magnus Pro E-Scooter : अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो कम से कम ईंधन खपत में बेहतर रेंज कवर करें तो ऐसे में आपके लिए मार्केट में मौजूद एम्पेयर मैग्नस प्रो (Ampere Magnus Pro) एक बेस्ट ऑप्शन है. जो सिंगल चार्ज में 55km तक का रेंज देती है. आइए इस स्कूटर के बारे में और विस्तार से जानते हैं.

Ampere Magnus Pro बैटरी और रेंज

Ampere Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60W/30Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस किया गया है और इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है. इसकी टॉप स्पीड 55kmph है और यह स्कूटर 0 से 40kmph की स्पीड को 10 सेकंड में पकड़ लेता है. वहीं कंपनी के अनुसार इसे सिंगल चार्ज में 75 से 80 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं.

Ampere Magnus Pro के फीचर्स

Ampere Magnus Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हैडलैंप्स, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, एलईडी डीआएल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, डिटैचेबल बैटरी, फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, यूएसबी चार्जर और अंडरसीट स्टोरेज में एलईडी लाइट दिया गया है.

Ampere Magnus Pro कीमत

वहीं एम्पेयर मैग्नस प्रो (Ampere Magnus Pro) की कीमत पर नजर डालें तो इसे भारतीय बाइक बाजार में 73,990 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है.

क्या है ईएमआई प्लान?

अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 2,861 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. वहीं ये फाइनेंस प्लान आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा और यहां इस ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको बची हुई रकम 9.7% दर से पूरे 36 महीने चुकाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now