Ampere Electric Scooter Offer : देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर्र की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके पीछे की वजह है कि लगातार मार्केट में बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और ऐसे लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं और इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में बेहतर रेंज कर करते हैं. जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदना पसंद कर रहे हैं.
वहीं मार्केट में एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Ampere ने अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती कर दिया है. वैसे तो कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 59,900 रुपए शुरू होता है. तो आइए देखते हैं किन किन स्कूटरों की कीमत में कटौती की गई है.
दरअसल, Ampere Electric ने अपनी जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटाने का फैसला लिया है. वो Ampere Magnus EX, Ampere Rio Li Plus और Ampere Magnus LT है. बता दें कि, कंपनी द्वारा इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर लगभग 10 हजार रुपए की बचत हो रही है.
देखें कटौती की लिस्ट
- Ampere Rio Li Plus – ₹59,000
- Ampere Magnus EX – ₹94,990
- Ampere Magnus LT – ₹84,900
रेंज में कौन बेहतर
कंपनी के अनुसार Ampere Magnus EX को सिंगल चार्ज में 100 km तक दौड़ा सकते हैं. वहीं इसके LT वेरिएंट को एक बार के फुल चार्ज में 80km तक और Ampere Reo Li Plus को सिंगल चार्ज में 70km तक सड़कों पर दौड़ा सकते हैं. लेकिन इनमें रिमूवल बैटरी दी गई है. इसके अलावा सबसे अच्छी बात है कि इधर चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.