AMO Electric Jaunty Electric Scooter : अगर आप पेट्रोल की कीमत से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने लिए एक बेहतर से बेहतर माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो मार्केट में आई AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं.
जो माइलेज के मामले में काफी पसंद की जाती है और इसका कीमत भी आपके बजट का है वही इसको लेकर फाइनेंस प्लान की भी सुविधा उपलब्ध है. जिसके बारे में आगे हम जानने वाले है.
बैटरी और रेंज
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2,04Kwh की बैटरी और 249 वॉट का मोटर जोड़ा गया है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 62kg है और अच्छी बात ये है कि, इसे सिंगल चार्ज में आसानी से 75km से लेकर 100km तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है.
फीचर्स की जबरदस्त
AMO Electric Jaunty Range इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग पॉइंट के अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, 1 साल की बैटरी वारंटी, डिजिटल घड़ी, पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक और आगे की तरफ डिस्क ब्रेक के अलावा लो बैटरी अलर्ट, कंफर्ट सीट के साथ ईवीएस सिस्टम भी दिया गया है.
कीमत बजट में
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो कंपनी ने इसे इसके बेस मॉडल 62,964 रुपए एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल 95,060 रुपए एक्स शोरूम के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.
क्या है प्लान?
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को नहीं चुका सकते हैं तो इसके लिए आप बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे फाइनेंस प्लान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. जहां आपको ये स्कूटर केवल 6,645 रुपए की डाउन पेमेंट पर मिल जायेगी. हालंकि, इसके बाद बची हुई रकम को आप अपने अनुसार ईएमआई प्लान बनवाकर चुका सकते हैं.
फाइनेंस प्लान बाइक देखो की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे आप केवल 1,542 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इस हिसाब से आपको 36 महीना के लिए 9.7% ब्याज की दर से बची हुई रकम को चुकाना होगा.