Automatic Car : भारतीय कार बाजार में हर समय नई-नई कंपनियों के कार लॉन्च होते रहते हैं. हालांकि, अब की टेक्नोलॉजी के साथ कंपनियां भी कारों को बेहतर बनाने के लिए तमाम तरह के फीचर्स और डिजाइन के साथ लैस कर मार्केट में पेश किया है.
लेकिन अब कार चलाना इतना आसान हो गया है की हर कोई आसानी से इसे चला सकते है क्योंकि इसे Automatic गियर सिस्टम में बदल दिया है. तो अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं उसमे भी Automatic Car तो खरीदने से पहले इसके फायदें और नुकसान के बारे में जान लेते हैं.
क्या हैं फायदें ?
- अगर इसके फायदे की बात करें तो ऑटोमेटिक कार को भीड़ भाड़ वाली जगह पर आसानी से चला सकते हैं, क्योंकि इसके गियर को बदलने की जरूरत नहीं होती है.
- मैन्युअल कार की तरह ऑटोमेटिक कार में बार-बार गियर, क्लच और सिस्टम बदलने की जरूरत नहीं होती है.
- मैन्युअल कार को सीखने के बाद ही लोग सड़क पर चला सकते हैं. लेकिन ऑटोमेटिक कार को चलाने के लिए सीखने की जरूरत नहीं होती है.
- एक बार बस इस गाड़ी में बैठ जाओ और ब्रेक दबाते हुए इसके स्पीड देने की जरूरत होती है.
क्या है नुकसान ?
- मैन्युअल कार हमेशा सस्ते में मिल जाते हैं जबकि ऑटोमेटिक कार महंगे होते हैं.
- मैन्युअल कार की अपेक्षा ऑटोमेटिक कार के सर्विस में अधिक पैसा खर्च होता है.
- अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सी कार पसंद है ऑटोमेटिक या फिर मैन्युअल.