Kangana Ranaut Car Collection : वॉलीवुड एक्ट्रेस और हाल ही हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनी गई सांसद कंगना रनौत का अब राजनीतिक सफर शुरू हो चुका है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े एक्ट्रेस और एक्टर की तरह कंगना के गैराज में लग्जरी कारें खड़ी है. तो आइए आज हम जानते हैं कि कंगना रनौत के पास कौन कौन सी कारें हैं?
Mercedes Benz GLE 250D
लग्जरी कारों को लिस्ट में पहला नाम मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) की Mercedes Benz GLE 250D लग्जरी कार का नाम है. जिसकी कीमत 61 लाख रुपये तक है. ये कार 2.1 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है जो 201bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है तो वहीं इसका टॉप वेरिएंट 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन के साथ आता है जो 255bhp की पावर और 620Nm का आउटपुट जनरेट करता है.
Mercedes-Maybach GLS 600
कंगना रनौत के कार कलेक्शन लिस्ट में Mercedes-Maybach GLS 600 कार शामिल है जो 2 करोड़ 96 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये कार 3982cc इंजन से जोड़ा गया है जो 550bhp की पावर और 730Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस कार की टॉप स्पीड लगभग 250kmph की है.
BMW 7-series 730LD
वहीं ‘क्वीन’ कंगना रनौत की कार कलेक्शन लिस्ट में अगली कार BMW 7-series 730LD शामिल है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस कार में 3.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 262bhp की पावर और 620Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है.