Tata Nexon EV Max Discount : टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस महीने धमाकेदार ऑफर्स चला रही है. इस ऑफर में कंपनी अपनी कई मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है. ऐसे में अगर आप कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी अपनी 2023 और 2024 मॉडल पर तगड़ा ऑफर दे रही है. जिसके बारे में आपको जानना चाहिए तो आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं.
Tata Nexon EV Max Engine And Range
वहीं, Tata Nexon EV Max के इंजन और रेंज की बात करें तो कंपनी ने इसे 30.2kwh की बैटरी पैक और 129 एचपी के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया है और इसके रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये 312km का रेंज ऑफर करती है और इसका दूसरा मॉडल 40.8kwh बैटरी और 143एचपी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है को फुल चार्ज में 437km का माइलेज देता है. वहीं इसी 10 से 100% चार्ज करने में लगभग 4 से 6 घंटे का समय लग जाता है.
Tata Nexon EV Max Price And Offer
रही बात कीमत और ऑफर भी तो कंपनी अपनी इस Tata Nexon EV Prime के 2023 मॉडल को 2.30 लाख रुपए कैश डिस्काउंट और ₹50000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है. जबकि Tata Nexon EV Max मॉडल पर 2.65 लाख रुपए कैश डिस्काउंट और ₹50000 एक्सचेंज दे रही है.