Hero की औकात दिखाने के लिए आया धांसू Electric Scooter, शोरूम जाकर खरीद रहे लोग..

BattRE Electric LO EV : देश में इलेक्ट्रिक Scooterकी डिमांड तेजी से बढ़ रहा है और लोग पेट्रोल-डीजल की कीमत से परेशान होकर बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक Scooter की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो कम कीमत में अच्छी रेंज देती है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम BattRE Electric LO EV स्कूटर की कीमत, फीचर्स, रेंज, पावर, इंजन और डिजाइन के बारे में जानेंगे।

BattRE Electric LO EV के फीचर्स

BattRE Electric LO EV फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है एलईडी ओडोमीटर, रिवर्स मोड, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलैंप, बल्ब टाइप टेललैंप्स व टर्न सिग्नल लैंप, एंटी थेफ़्ट अलार्म, यूएसबी चार्जर, की-लेस इग्निशन और तीन राइडिंग मोड आदि।

BattRE Electric LO EV का Charging Time और रेंज 

BattRE Electric LO EV का चार्जिंग टाइम 2.5 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 60-150 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

BattRE Electric LO EV की कीमत और मोटर पावर 

यह भारतीय बाजार में मौजूद सबसे किफायती Bike में से एक है और यह आपको  Rs 59,990 – 1.03 लाख (Ex-Showroom) में उपलब्ध होगी और इसके मोटर की पावर 2.4 kW है।