लॉन्च हुई 25 पैसे में 1Km चलने वाली ये स्टाइलिश E-Bike, कीमत जान खुशी से झूम उठेंगे..

Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike 129 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है और एडवांस फीचर्स से भी लैस है और जैसा कि हम देख रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और इसी कारण लोग E-Bike लेना ज्यादातर पसंद कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम Okaya Ferrato Disruptor बाइक की कीमत, फीचर्स, रेंज, पावर, इंजन और डिजाइन के बारे में जानेंगे।

Okaya Ferrato Disruptor  के फीचर्स

Okaya Ferrato Disruptor आपके फीचर्स के बाद की जाए तो इसमें शामिल है ब्रेकिंग प्रकार कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट , मोबाइल कनेक्टिविटी Bluetooth,WiFi, राइडिंग मोड्स ,रफ़्तार मीटर डिजिटल,ओडोमीटर आदि।

Okaya Ferrato Disruptor का Charging Time और रेंज 

Okaya Ferrato Disruptor का चार्जिंग टाइम  2-4 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 129 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Okaya Ferrato Disruptor की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 1.60 लाख (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर  3.3 kW है।