युवाओं की पहली पसंद है ये Sports Bike, कम कीमत में दमदार है फीचर्स..

Aprilia RS 457 Bike: इलेक्ट्रिक बाइक चाहे कितनी भी अच्छी हो जाए लेकिन पेट्रोल और डीजल की बाइक की टक्कर नहीं ले पाएंगी. क्योंकि पेट्रोल बाइक को चार्ज नहीं करना पड़ता और दमदार इंजन और धांसू माइलेज के साथ भी आती है।

अगर आप एक Aprilia की बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है इस खबर में हम Aprilia RS 457 बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज, इंजन, पावर और डिजाइन के बारे में जानेंगे।

Aprilia RS 457 बाइक के फीचर्स 

Aprilia RS 457 में LED Headlight, Digital Tripmeter, Riding मोड, ऑल LED लाइटिंग सेटअप, ऑल LED लाइटिंग सेटअप, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और Oil व्हील्स है।

Aprilia RS 457 बाइक की पावर और माइलेज 

Aprilia RS 457 के इंजन की पावर 48.1 PS है और यह 32 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 30 Km/Litre है। 

Aprilia RS 457 बाइक की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 4.10 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 457 CC है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now