Ola से पंगा ले रहा ये Electric Scooter, फुल चार्ज में बेधड़क घुमाएगा 140Km, जानें- कीमत..

Ampere Nexus स्कूटर इलेक्ट्रिक होने के बावजूद 140 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है और एडवांस फीचर्स से भी लैस है और जैसा कि हम देख रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और इसी कारण लोग E-Scooter लेना ज्यादातर पसंद कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम Ampere Nexus स्कूटर की कीमत, फीचर्स, रेंज, पावर, इंजन और डिजाइन के बारे में जानेंगे।

Ampere Nexus स्कूटर के फीचर्स

Ampere Nexus स्कूटर में 7-inch TFT टचस्क्रीन Display, Digital Tripmeter, Riding मोड, ऑल LED लाइटिंग सेटअप, बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड Swing आर्म और ट्विन सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं और इस स्कूटर में आपको 5 राइडिंग मोड्स मिलेंगे और इसमें Tubeless टायर भी लगे हुए है।

Ampere Nexus स्कूटर का Charging Time और रेंज 

Ampere Nexus स्कूटर एक बार की Charging में 135 Km से 140 Km तक चल सकता है और इसकी Maximum Speed 93 Km/Hr है और इसका Charging Time 3 Hours 20 Minutes है।

Ampere Nexus स्कूटर की कीमत और मोटर पावर 

Ampere Nexus स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये से 1.21 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके मोटर की पावर 4 kW है।