Disc vs Drum : कार में कितने प्रकार के होते हैं ब्रेक? डिस्क और ड्रम में कौन है बेहतर, यहां समझे..

Disc Brakes And Drum Brakes : आजकल कंपनियां वाहनों को लॉन्च करने से पहले उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी साझा कर देती है. लेकिन जब कोई नई कार खरीदने रहता है तो उसकी सेफ्टी और फीचर्स को लेकर काफी चीज टटोलत है, ताकि उसे एक सुरक्षित कार मिल सके.

लेकिन उनमें से भी खास कर लोग ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालते हैं, क्योंकि कभी-कभी अचानक से लोगों को ब्रेक लगाना पड़ जाता है और ऐसे में अगर उनकी कार का ब्रेकिंग सिस्टम सही नहीं हो तो उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि कंपनियां कारों को ड्रम (Drum Brake) या फिर डिस्क ब्रेक (Disc Brakes) के साथ मार्केट में लाती है और दोनों में कौन ज्यादा सुरक्षित होता है?

क्या है ड्रम ब्रेक ?

ड्रम ब्रेक (Drum Brake) हमेशा कम कीमत वाली गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें हमेशा घूमने वाली पहिए के अंदर एक मीटर प्लेट जैसा घूमने वाला हिस्सा होता है. जिसे ड्रम ब्रेक (Drum Brake) के नाम से जाना जाता है ब्रेक लगाने पर इसमें घर्षण पैदा होता है और ड्रम के अंदरूनी हिस्से से जुड़े ब्रेक शूज इस ड्रम के संपर्क में आ जाते हैं. जिसकी वजह से इसमें मौजूद गंदगी कचरा बाहर निकल जाता है और आसानी से ब्रेक लग जाता है.

क्या है डिस्क ब्रेक ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर डिस्प्ले की बात करें तो यह आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम है जो गाड़ियों को जल्दी से रोकने में मदद करता है. हालांकि, मार्केट में आने वाली अब अधिक से अधिक गाड़ियों में डिस्क ब्रेक (Disc Brakes) देखा जा रहा है, ब्रेक लगाने पर कैलीपर नाम का एक हिस्सा हाइड्रोलिक दबाव पर आ जाता है और गाड़ी अचानक से मौके पर खड़ी हो जाते हैं. इसीलिए इसे डिस्क ब्रेक का नाम दिया गया है.

लोग पसंद कर रहे हैं ये ब्रेक

वहीं आज के समय में अधिकतर लोग डिस्क ब्रेक (Disc Brakes) वाली गाड़ी को खरीदना पसंद कर रहे हैं क्योंकि इनमें ब्रेक रिस्पांस ड्रम ब्रेक के मुकाबले बेहतर होता है और लोग हमेशा वही गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं जो काफी चलन में है और जिसका बजट भी कम है.

डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक से कैसे खास ?

  • डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक से बेहतर इसलिए होता है, क्योंकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है.
  • इसके अलावा यह ड्रम ब्रेक (Drum Brake) की अपेक्षा अधिक गर्मी झेल पता है.
  • इसके साथ ही इसमें कम मेंटेनेंस और कम फेडिंग पर खर्च करना पड़ता है.