PURE EV ETRANCE NEO : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां आजकल ज्यादातर Electric Scooter लॉन्च कर रही है और Pure कंपनी अपनी 7G स्कूटी भी लॉन्च कर चुकी है जहां होंडा अभी तक 6G पर ही अटका हुआ है।
लोग भी आजकल ज्यादातर E-स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह एडवांस्ड फीचर्स और और लंबी रेंज के साथ आती है और Eco Friendly भी है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Pure EV ETRANCE NEO Scooty के बारे में बताएंगे। जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।
PURE EV ETRANCE NEO के फीचर्स
PURE EV ETRANCE NEO 250 W मोटर द्वारा संचालित है। प्योर ईवी ईट्रांस नियोको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 3-4 Hr लगता है। PURE EV ETRANCE NEO की कीमत रु 73.999 K से शुरू होती है और यह 86.999 K (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है । यह तीन वेरिएंट, SX, प्लस और एसटीडी में उपलब्ध है।
PURE EV ETRANCE NEO का Charging Time और रेंज
PURE EV ETRANCE NEO का चार्जिंग टाइम 5 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 90-120 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
PURE EV ETRANCE NEO की कीमत और मोटर पावर
इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 73,999 – 86,999 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 2.2 kW है।