Royal Enfield की औकात दिखती है Keeway की ये Luxurious बाइक, महज इतनी है कीमत..

Keeway V302C : अगर आप एक नई Luxurious बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है आजकल के लड़कों की मनचाही बायको में से एक Keeway बाइक खूब पसंद होती है। वैसे, Keeway V302C का इंजन काफी ज्यादा अच्छा है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने कम विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।

Keeway V302C के फीचर्स 

Keeway V302C मोटरसाइकिल में ऑल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Dual चैनल एबीएस, स्टेपअप सीट, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Keeway V302C के Color Options 

Keeway V302C बाइक तीन कलर ऑप्शंस: ग्लॉसी ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी रेड में उपलब्ध हैं।

Keeway V302C  की पावर और माइलेज 

Keeway V302C के इंजन की पावर 29.6 PS है और यह 28.9 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 37.03 Km/Litre है। 

Keeway V302C की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs. 3.89 – 4.09 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 1133 CC है।