लड़कियों की पहली पसंद है ये Electric Scooter, कीमत इतनी कम कि तुरंत खरीद लेंगे..

अगर आप नई Electric Scooter लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है इस खबर में हम आपको Pure Electric Scooter के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह Scooter लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली Scooter है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी यह Scooter खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत मोटर और रेंज के बारे में पूरी जानकारी।

Pure EV ePluto 7G के फीचर्स

Pure EV ePluto 7G 250 W मोटर द्वारा संचालित है। प्योर ईवी ईप्योर 7जीको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए लगता है। प्योर ईवी ईप्योर 7जी की कीमत रु 77.999 K से शुरू होती है और यह 92.999 K (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है । यह दो वेरिएंट, CX और एसटीडी में उपलब्ध है। 

Pure EV ePluto 7G का  Charging Time और रेंज 

Pure EV ePluto 7G का चार्जिंग टाइम 6 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 90-120  KM दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Pure EV ePluto 7G की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 77,999 – 92,999 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर  2.3  kW है।