आपकी जान ले सकता है टायर में निकला हुआ ये बबूला, जल्दी इसे ठीक करवाएं…

Bulge on Sidewall of Tyres : आप भी कई बार ये छोटी सी चीज को जरूर नोटिस किया है जो किसी बाइक/ कार के टायर में गोला सा निकला होता है. कई लोग इसको लेकर कई तरह की बातें भी करते हैं कि टायर पुराना हो चुका है तो कोई हवा अधिक भर गई है ऐसी बातें करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि, टायर में निकला हुआ ये छोटा बबूला आपके जान के लिए कितना घातक साबित हो सकता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं और ये भी जान लेते हैं की कैसे इसे ठीक कर सकते हैं.

कब बनता है बबूला ?

दरअसल, किसी भी कार में साइड की तरफ 2 परते और सामने की तरफ 4 परते होती है. लेकिन जब टायर के अंतर मौजूद ट्यूब में हवा भरी जाती है और वो किसी कारण से हवा टायर तक पहुंच जाती है तो टायर में अपने आप बबूला निकल आता है. हालांकि, आमतौर पर ऐसा तभी होता है जब सड़क खराब होती है या फिर टायर पुराना हो चुका होता है.

ऐसे करें बचाव

वहीं अगर आपकी गाड़ी में बबूला निकल हुआ है और आप उसे उसी अवस्था में सड़कों पर चलाते रह गए तो आपका चालान कट सकता है. इसके आलावा कार के इंजन पर भी जोर पड़ता है और गाड़ी का शॉकर भी खराब हो सकता है. खैर अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आप सावधान रहें और अपनी कार में रखी स्टेपनी का इस्तेमाल करें और बाद में एक नया टायर लगवा लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now