323Km की रेंज..कमाल के फीचर्स! युवाओं के लिए लॉन्च हुई ये Electric Bike, जानें- कीमत..

Ultraviolette F77 Mach 2 Launched : देश भर में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ आप इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्केट में तेजी से एंट्री कर रहे हैं, तमाम कंपनियों के इलेक्ट्रिक बाइक अभी तक मार्केट में दस्तक दे चुके हैं तो कुछ कंपनियां भी लाइन में लगी हुई है.

इसी बीच बेंगलुरु की टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने अपनी एक नई बाइक F77 Mach 2 के साथ मार्केट में एंट्री की है. तो आइए इस बाइक के बारे में और विस्तार से जानते हैं..

F77 Mach 2 की बैटरी और मोटर

वहीं अगर Ultraviolette F77 Mach 2 के स्टैंडर्ड मॉडल को कंपनी ने 27kW का मोटर और रिकाॅन में 30kW के मोटर के अलावा 7.1kWh और रिकाॅन में 10.3kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें इसके रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस ई-बाइक को सिंगल चार्ज में 323km तक चलाया जा सकता है और ये महज 7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार भी पकड़ लेती है.

F77 Mach 2 के फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस ई-बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो डिमिंग हेडलाइट हिल होल्ड, ABS जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इसके आलावा इस बाइक में 9 लेवल में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है जो बाइक में हाई स्पीड में तुरंत रोकने में सक्षम है. और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, प्री लोड एडजस्टमेंट के साथ USD फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया हैं.

कितनी है कीमत ?

Ultraviolette F77 Mach 2 मार्केट में दो अलग अलग वैरिएंट रिकाॅन और स्टैंडर्ड के साथ एंट्री किया है, जिसे कंपनी ने 2.99 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है. लेकिन ध्यान रहे ये कीमत केवल शुरू के 1000 ग्राहकों के लिए ही है. इसके बाद बाइक को आप 3,99,000 रुपये एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकेंगे.