Bajaj मचाया धमाल! न पेट्रोल..न इलेक्ट्रिक..आ रही हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर-बाइक..

Bajaj Hydrogen Two Wheeler’s : देश भर में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लेकर बजाज ऑटो लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. लेकिन इसी बीच एक बार फिर कंपनी हाइड्रोजन से चलने वाले बाइक और स्कूटर के लांचिंग की तैयारी को लेकर चर्चा में बना हुआ है.

कंपनी ने हाल ही में अपनी ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा कि अपने सहयोगी चेतक टेक्लोलॉजी के साथ मिलकर इस हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक और स्कूटर को जल्दी मार्केट में उतारा जाएगा. आइए इस बारे में आगे और डिटेल से जानते हैं क्या है कंपनी का प्लान ?

कोई कंपनियां नहीं कर रही काम

कंपनी की ओर से दिए गए बयान में इस बात को साफ-साफ कहा गया है कि, अभी के समय में देश में मौजूद तमाम कंपनियां हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक और स्कूटर की दिशा में काम नहीं कर रही है, क्योंकि अभी के समय में केवल इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्कूटर बाइक का बोलबाला मार्केट में अधिक है, इसीलिए सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक की ओर झुकी हुई है.

कैसी होगी हाइड्रोजन बाइक/ स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं, बजाज ऑटो और चेतन टेक्नोलॉजी की ओर से अभी तक इस हाइड्रोजन बाइक या स्कूटर को लेकर कुछ जानकारी की गई है. इसे कैसे तैयार किया जाएगा और इसमें क्या कुछ खास दिया जाएगा. लेकिन इतनी जानकारी है कि हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन से धुआं बिल्कुल ही नहीं निकलता है और उसके साइलेंसर से धुआं की जगह पर केवल पानी निकलता है.