TVS Ntorq 125 : अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है आजकल की लड़कियों की Favorite स्कूटर में से एक TVS की होती है। इस स्कूटर का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने का विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।
TVS Ntorq 125 के फीचर्स
TVS Ntorq 125 में सिग्नेचर ‘टी’ रियर लैंप, Sporty मफलर, डायमंड कट Alloy व्हील्स, बैटविंग स्टाइलिंग वाली डेटाइम रनिंग Lights, स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल, Gaming कंसोल इंस्पायर्ड स्पीडोमीटर, Bluetooth Connectivity स्पीडोमीटर, 60 फीचर्स के साथ फुल Digital कंसोल, मल्टी-मोड Display (स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंजन किल स्विच, पास बाय स्विच, यूएसबी चार्जर कम लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर एलईडी पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
TVS Ntorq 125 की पावर और माइलेज
TVS Ntorq 125 के इंजन की पावर 9.5 PS है और यह 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 54.33 Km/Litre है।
TVS Ntorq 125 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs Rs 84,636 – 1.05 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 124.8 CC है।