130Km रेंज..35 मिनट में चार्ज! मार्केट में आ गया दमदार E-Scooter, अब OLA की बोलती होगी बंद!

Lembretta Elettra : आज से लगभग 40 से 45 साल पहले Lembretta भारत में अपनी Scooter को लेकर काफी पसंद किया जाता था, क्योंकि यह घरेलू स्कूटर के रूप में लोगों के बीच काफी चलने में हुआ पता था.

लेकिन भारत में इसका कारोबार लंबे समय तक नहीं चला और इसे मजबूरन बंद करना पड़ा. लेकिन एक बार फिर भारतीय बाजार में Lembretta ने अपनी दो पहिया वाहन के साथ एंट्री कर चुकी है. आइए इस Lambretta के स्कूटर पर एक नजर डालते हैं..

लोगों का खींचा ध्यान

वहीं कंपनी ने इसे दिसंबर 2023 में आयोजित EICMA इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शो में पेश किया था. जहां से लोगों ने इसे काफी पसंद किया और लोग इसकी प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक को देखने के लिए काफी उत्सुक भी थे. जिसके बाद कंपनी ने उसे तैयार किया और पेश किया. अब लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और कंपनी ने इसे “इलेक्ट्रा” नाम भी दे दिया है.

क्या कुछ है इस स्कूटर में खास ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अभी इसके प्रोडक्शन मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है और इसके सिगनेचर डिजाइन एलिमेंट्स को भी तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. जिसमें आगे की ओर कई बेहद खास फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसे पूर्ण रूप से 21वीं सदी के स्कूटर के रूप में तैयार कर रही है.

5 मिनट में होगा 30 % चार्ज

इसके अलावा कंपनी इसमें 220 वोल्ट की होम चार्जर से 5 मिनट में 30 परसेंट चार्ज किया जाएगा और 35 मिनट में इस बैटरी को फास्ट चार्जर की मदद से 80% तक चार्ज कर लिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 11 किलोवाट के इलेक्ट्रिक मोटर और 4.6 किलो वाट का बैट्री पैक दिया जाएगा. जिसे सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा और इसकी टॉप स्पीड भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत?

Lembretta Elettra को कंपनी इसी साल जून महीने तक लॉन्च कर सकती है और किसी कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन अनुमानित है कि इसकी कीमत ₹100000 के आसपास हो सकती है.