अगर सड़क से Police ने उठा ली आपकी कार? जानें – कैसे वापस मिलेगी गाड़ी…

Car Towing : आज के समय में सड़कों पर निकलने के बाद ऐसा लगता है कि जितने लोग नहीं है उतनी गाड़ियां चल रही है. अब जाहिर सी बात है इतनी भारी संख्या में गाड़ी होने की वजह से पार्किंग की समस्या जरूर होगी. यही वजह है कि लोग मार्केट में या फिर सड़क के किनारे कहीं भी गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं. जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस उनकी गाड़ी को टोचन करके उठा ले जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कभी होता है तो आप इसे कैसे बच सकते हैं और अपनी गाड़ी को कैसे तुरंत वापस पा सकते हैं इसके बारे में आगे जानकारी की गई है.

ऐसे करें बचाव

अगर आपकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी है और ट्रैफिक पुलिस ने उसे टोक कर लिया है, तो आप सबसे पहले इस बात की जानकारी इकट्ठा करें की आपकी गाड़ी को कहां रखा गया है. इसकी जानकारी के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम पर भी संपर्क कर सकते हैं.

देना होगा जुर्माना

वहीं अगर आपकी गाड़ी के बारे में जानकारी पता चल जाती है तो आप उस पर कटे हुए जुर्माना को भर कर अपनी गाड़ी को वापस पा सकते हैं. लेकिन हमेशा ध्यान रखें की सड़क के किनारे या ऐसी जगह अपनी गाड़ी को न खड़ा करें जहां गाड़ी खड़ी करना कानून अपराध है.