452Km रेंज वाली Hyundai Electric Car पर मिल रहा 4 लाख का डिस्काउंट, ऐसे करें बुक…

Hyundai Car’s Discount : Hyundai Motors इस महीने अपनी कई कारों की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें Hyundai Venue, Alcazar, स्पोर्टियर Venue N Line, Tucson और Kona Electric शामिल है. तो अगर आप इन कारों में से कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप कंपनी की इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. आइए बिना देरी के इस खास ऑफर पर नजर डालते हैं..

देखें ये लिस्ट

  • Hyundai Venue Offer:- कंपनी अपनी Hyundai Venue की खरीद पर इस महीने पेट्रोल वेरिएंट पर 35 हजार रुपए का और 30 हजार रुपए का डिस्काउंट डुअल-क्लच वेरिएंट पर मिल रहा है. लेकिन कंपनी अपने इस मॉडल के डीजल वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दे रही है.
  • Hyundai Venue N Line Offer:- Hyundai की Venue N Line कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर एडिशन की खरीद पर 30 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. जिसमें एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और कैश डिस्काउंट शामिल है.
  • Hyundai Alcazar Offer:- कंपनी की ओर से Hyundai Alcazar की खरीद पर इस महीने लगभग 55 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जिसमें एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और कैश बोनस शामिल है.
  • Hyundai Tucson Offer:- Hyundai Motors की ओर से Hyundai Tucson की खरीद कंपनी 2 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है और इसके पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर सीधे 50 हजार रुपए का छूट ऑफर कर रही है.

Hyundai Kona Electric पर भी मिल रहा तगड़ा ऑफर

वहीं अपनी इस खास ऑफर में अपनी Hyundai Kona Electric की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस ऑफर में आपको ये कार 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी की ये कार मार्केट में Tata Nexon EV को टक्कर दे रही है. इसमें 39.2kWh की बैटरी पैक है, जो 452Km का रेंज देता है।