स्पोर्टी लुक…धांसू पावर! अपने नए अवतार में लॉन्च हुई KTM 200 Duke, जानें- कीमत..

KTM Duke 200 : अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है इस खबर में हम आपको KTM बाइक के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह बाइक का लुक काफी ज्यादा Stylish है जो आजकल के लड़कों को काफी ज्यादा पसंद है अगर आप भी यह बाइक खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।

KTM Duke 200 के फीचर्स 

KTM Duke 200 में सुपर मोटो ABS, LED डीआरएल्स के साथ Halogen हेडलैंप, LED Digital कॉकपिट, बॉच इलेक्ट्रॉनिक Fuel इंजेक्शन, LED टेललाइट, फ्यूल गॉज, एंटी थेफ़्ट अलार्म, स्प्लिट सीट, बॉडी ग्राफिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

KTM Duke 200 की पावर और माइलेज 

KTM Duke 200 के इंजन की पावर 25 PS है और यह 19.2  Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 33 Km/Litre है। 

KTM Duke 200 की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.97 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 200 CC है।