Electric Three Wheeler : भारतीय व्हीकल मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की ओर पीछे से आगे बढ़ रही है. क्योंकि इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पैसेंजर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन माना जा रहा है. जिसे चार्ज होने में कम समय लगता है और लंबे समय तक सड़कों पर चलाए जा सकता है.
ऐसे में दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल को ओमेगा सिटी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने एक्स्पोनेंट एनर्जी (Exponent Energy) के साथ साझेदारी कर मार्केट में लॉन्च कर दिया है. तो आइए इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के बारे में जानते हैं…
बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को कंपनी ने 8.8 किलोवॉट की बैट्री पैक से लैस किया है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 126 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, यही वजह है कि यह काम समय में अधिक से अधिक रेंज देने के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होने वाली है. इसके अलावा इसे 0 से 100% चार्ज होने में 15 मिनट का समय लगता है.
इतनी है कीमत
इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया की कंपनी से मार्केट में 3,24,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है और इसकी खरीद के साथ-साथ लोगों को 2 लाख किलोमीटर या फिर 5 साल की वारंटी दी जा रही है.