Suzuki ने Superbike Hayabusa का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, जानें- कीमत…

Suzuki Hayabusa Update : पिछले 20 सालों से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय और उनके दिलों पर राज करने वाली सुजुकी की हायाबूसा (Suzuki Hayabusa) की 25वीं एनिवर्सरी में आने की तैयारी हो रही है. लेकिन कंपनी अपनी इस हायाबूसा की 25वीं इंडस्ट्री को और यादगार बनाने के लिए इसे एक नए एडिशन के साथ लॉन्च करने जा रही है. तो आइए इस अपकमिंग एडिशन के बारे में जानते हैं..

New Suzuki Hayabusa का इंजन

Suzuki Hayabusa के अपकमिंग एडिशन Suzuki Hayabusa में 1,340cc इन-लाइन चार, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिल जायेगा. जो 190hp पावर और 150Nm ka पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इस बाइक के इंजन को बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ-साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

New Suzuki Hayabusa में क्या खास ?

इस नई Suzuki Hayabusa को ऑरेंज और ब्लैक कलर की डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. जबकि बाइक के ड्राइव चेन एडजस्टर रोटर और फ्रंट ब्रेक डिस्क के अलावा मफलर पर एक यूनिक 25वीं एनिवर्सरी का लोगो लगाया दिया है. वहीं टैंक पर एक नया 3D Suzuki एम्बलम भी देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई Suzuki Hayabusa की कीमत

Suzuki Hayabusa के स्टैंडर्ड एडिशन को कंपनी मार्केट में 16.90 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है. लेकिन इस नए एडिशन को 25वीं एनिवर्सरी पर खरीदने वाले लोगों को 80,000 रुपए छूट भी मिल रहा है.