AC in Helmet : अब नहीं सताएगी गर्मी, छात्रों ने बना डाला ये शानदार एसी हेलमेट…

AC Helmet : देश के अलगअलग राज्यों में तेज धूप का असर दिखाना शुरू हो गया है. वहीं खासकर अप्रैल से लेकर जून के महीनों में लोगों के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस और दो पहियां वाहनों से चलने वाले सभी पुलिसकर्मियों को काफी समस्या होती है. ऐसे में उन्हें हमेशा सड़कों पर चलने के लिए हेलमेट लगा कर रखना पड़ता है, और हम सभी इस बात से अवगत है कि हेलमेट पहनने के बाद सिर में कितनी गर्मी लगती है.

लेकिन अब इस तरह की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए IIM बड़ोदरा के छात्रों के कुछ कमाल कर दिखाया है. क्योंकि उन्होंने जिस AC Helmet को तैयार किया है वो इस समस्या का एक बड़ा समाधान है. तो आइए इस AC Helmet के बारे में और विस्तार से जानते हैं.

हेलमेट रहता है अंदर से कुल

बता दें कि, जिस AC Helmet को IIM बड़ोदरा के छात्रों ने तैयार किया है वो पूरी तरह से AC कवर्ड है. जिसके वजह से हेलमेट के अंदर हमेशा ठंडा रहता है और सिर में भी होने वाली समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

AC Helmet कैसे करता है काम ?

वहीं इस AC Helmet की डिजाइन की बात करें तो, छात्रों ने काफी शानदार तरीके से डिजाइन करके इसे बैटरी से लैस किया है. जिसकी वजह से इसमें लगा गया मोटर बाहर की हवा को खींचकर अंदर कूलिंग पहुंचता है और इसके साथ ही एक बेल्ट भी जोड़ा गया है जो वहान चालक को अपने कमर में पहनना होता है और बैटरी उससे जुड़ी होती है.

बड़ोदरा पुलिस कर रही इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस की इस समस्या को देखते हुए बड़ोदरा IIM के छात्रों ने जो कमाल कि वह सच में सराहनी और ट्रैफिक पुलिस भी इसका सराहना कर रही है. अब गर्मी के दोनों में ट्रैफिक पुलिस रिजल्ट का इस्तेमाल कर रही है और उसका पॉजिटिव रिस्पांस है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now