Honda Activa की बहन लगती है ये धांसू स्कूटर, कीमत और फीचर्स भी जान लीजिए…

Vespa VXL 150 : अगर आप नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है Vespa का यह नया स्कूटर ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस खबर में हम आपको Vespa की स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि इसका कीमत इंजन और माइलेज के बारे में अगर आप भी यह स्कूटर खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारे साथ बने रहे।

Vespa VXL 150 के फीचर्स 

Vespa VXL 150 में स्मार्टफोन Connectivity जैसा मॉर्डन फीचर दिया गया है जिससे यूजर अपने स्कूटर की डिटेल, Service History और Last पार्क Location देख सकता है। किसी आपातकालीन स्थिति में राइडर पैनिक अलर्ट के फीचर का इस्तेमाल करते हुए प्री सेट Emergency Connect से अपनी करंट Location की डीटेल शेयर कर सकता है। 

Vespa VXL 150 की पावर और माइलेज 

Vespa VXL 150 के इंजन की पावर 10.79 PS है और यह 11.26  Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 45 Km/ Litre है। 

Vespa VXL 150 की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.46 – 1.48 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 149 CC है।