भारत में लॉन्च होने जा रही Ford Everest, अब Fortuner की बोलती होगी बंद, जानें- कीमत..

अमेरिकी कार कंपनी Ford मोटर भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। 2023 में भारतीय बाजार से बाहर निकलने के बाद, Ford अब 2024 में धमाकेदार वापसी करने वाली है। इस बार कंपनी अपनी फेमस एसयूवी Endeavour के साथ नहीं, बल्कि एक नए नाम और दमदार अंदाज़ में वापसी करेगी।

Endeavour से Everest तक का सफर

भारत में Endeavour के नाम से पहचानी जाने वाली यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में Ford Everest के नाम से बिकती है। 2003 में जब कंपनी ने भारत में एसयूवी को लॉन्च किया था तो उसे Everset नाम से ट्रेडमार्क नहीं मिला था। कंपनी को मजबूरन भारत में Ford Everest के बजाय Ford Endeavour के नाम से एसयूवी बेचनी पड़ी।

भारत में होगा प्रोडक्शन

Ford शुरुआत में कम संख्या में भारत में एवरेस्ट एसयूवी को इंपोर्ट करेगी। 2025 तक चेन्नई स्थित प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो सकता है।

Ford Everest का डिजाइन

नई एसयूवी बॉक्सी फ्रंट और बड़े ग्रिल के साथ आएगी। इसके अलावा नए मैट्रिक्स स्टाइल की LED हेडलाइट्स भी मिलने की संभावना है।

Ford Everest का इंजन और पावर

फिलहाल, भारत में एवरेस्ट के इंजन ऑप्शन की जानकारी नहीं है। ग्लोबल मॉडल में 2.0 लीटर सिंगल टर्बो, 2.0 लीटर ट्विन टर्बो और 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन मिलते हैं। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल या 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ford Everest का कॉम्‍पटीशन

भारत में इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी 7 सीटर एसयूवी से होगा। सुरक्षा के लिहाज से भी Ford Everest काफी अच्‍छी है। इसमें आपको Ford SYNC के साथ 12 इंच का वर्टिकल, या 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।

Ford Everest की कीमत

कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह फॉर्च्यूनर से थोड़ी कम होगी। Ford Everest में आपको 6 स्पीड मैनुअल या 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।