Ola Electric की ओर से भारतीय बाजार में कई ऑप्शन के स्कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1x की पूरी रेंज को और सस्ता कर दिया गया है। Ola के S1x Electric Scooter को अब किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही इसकी डिलीवरी कब से शुरू होगी। आइए जानते हैं।
Ola इलेक्ट्रिक की ओर से S1x स्कूटर की कीमत को कम कर दिया गया है। S1x रेंज के स्कूटर्स की कीमत में कंपनी की ओर से चार से 10 हजार रुपये तक कम किए गए हैं। इसके साथ ही अदर स्कूटर्स की नई कीमतों की जानकारी भी कंपनी की ओर से दी गई है।
S1x की कीमत
Ola Electric के स्कूटर S1x की कीमतों को कम करने के बाद अब इसे 70 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर इस स्कूटर के 2 kWh वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसके 3 kWh वेरिएंट की कीमत 85 हजार रुपये और 4 kWh वेरिएंट की कीमत 99 हजार रुपये तय की गई है।
Ola Scooters की नई कीमतें
Ola की ओर से अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की जानकारी 15 अप्रैल 2024 को हुए एक कार्यक्रम के दौरान दी गई है। कंपनी के मुताबिक अब S1 Pro को 1.30 लाख रुपये, S1 Air को 1.05 लाख रुपये और S1x+ को 85 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Ola Scooters की डिलीवरी
कंपनी ने जानकारी दी है कि उनके सभी स्कूटर्स को ऑनलाइन मोड के साथ ही नजदीकी शोरूम पर जाकर भी बुक करवाया जा सकता है। इसके साथ ही एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर स्कूटर के फीचर्स और कीमत की जानकारी को भी लिया जा सकता है। Ola की ओर से बताया गया है कि S1x स्कूटर को जिन ग्राहकों ने अभी तक बुक किया है। उनको अगले हफ्ते से स्कूटर की डिलीवरी देना शुरू कर दिया जाएगा।
ओला S1x के फीचर्स
Ola S1x स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, LED हेडलैंप, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, रिमोट की और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। एक बार चार्ज होने पर यह स्कूटर 140 किलोमीटर तक की रेंज देता है।