Woman Challan : अक्सर सुनने में आता है की ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) तोड़ने पर लोगों के 1 लाख से भी ज्यादा के चालान काटे जाते हैं. अब ऐसा ही एक और ताजा मामला बेंगलुरु में सामने आया है. जहा एक महिला ने स्कूटर चलाते हुए इतने ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़े कि उनपर 1.36 लाख का जुर्माना लगाया गया.
जानकारी के मुताबिक, महिला बिना हेलमेट के स्कूटर चलाती दिखी, कभी पीछे किसी को बैठाकर ले जाती दिखी, कभी सड़क के गलत साइड पर चलती दिखी, कभी मोबाइल पर बात करती दिखी और तो और कई बार ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़े. महिला ने कई बार ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़े हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी की ट्रैफिक कैमरा (Traffic Camera) में करीब 270 बार ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पकड़ा. इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला पर कार्रवाई की और उसपर 1.36 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. पुलिस ने महिला को ट्रैक करके स्कूटर जब्त कर लिया है.