लो, आ गई ये नई सस्ती Electric SUV, सिंगल चार्ज पर 401Km दौड़ेगी, जानें- कीमत..

Yep Plus Electric SUV : भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का डिमांड बढ़ता जा रहा है ऐसे में इसी बीच MG Motor और JSW की पार्टनरशिप कंपनी ने एक धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया है.

इलेक्ट्रिक कार से लांचिंग के दौरान ही कंपनी ने एक महत्वपूर्ण जानकारी और साझा की है इसमें कहा कि हर 6 महीने में एक इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारा जाएगा. खैर मार्केट में आई इस एसयूवी पर नजर डालें तो चीनी कंपनी बाओजुन ने Yep Plus Electric SUV को लॉन्च किया है. तो आइए इसके कीमत और खासियत के बारे में आगे जानते हैं..

Yep Plus Electric SUV के बैटरी और रेंज

Yep Plus Electric SUV को कंपनी ने बेहतर रेंज के लिए 75Kw की बैटरी से जोड़ा है, जो 100bhp का पावर और 180NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ड्राइविंग फ्रंट व्हील भी दिया है. वहीं अगर रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 401Km तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 150Kmph की है.

Yep Plus Electric SUV के खास फीचर्स

कंपनी ने इस एसयूवी में दमदार ऑफरोडिंग लुक, एलईडी लाइट्स, 16 इंच एलॉय व्हील, 150mm ग्राउंड क्लियरेंस, रूफ पर रेलिंग, सॉफ्ट टच प्लास्टिक, ड्यूल टोन कलर स्कीम और सेंटर कंसोल, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच इंट्रूमेंट स्क्रीन के अलावा 5 कलर ऑप्शन और 5 डोर मॉडल, 28 लीटर बूट स्पेस दिया है.

Yep Plus Electric SUV Price

वहीं अगर Yep Plus Electric SUV के कीमत की बात करें तो, इसे कंपनी ने मार्केट में 10.8 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now