Royal Enfield Hunter 450 : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाइक बाजार में अपनी एक अलग पहचान बन चुका है. कंपनी की कई बाइक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं एक बार फिर कंपनी अपनी एक नई 450cc बाइक Hunter 450 को मार्केट में उतारने जा रहा है, जिसे कंपनी हिमालयन 450 पर बेस्ट की है. कंपनी की अपकमिंग बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है तो यह जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास मिलने वाला है?
Royal Enfield Hunter 450 के डिजाइन
अगर Royal Enfield Hunter 450 के डिजाइन की बात करें तो इसमें गोलाकार हेडलैंप और गोल फ्यूल टैंक के अलावा टैंक के दोनों तरफ रॉयल एनफील्ड बेनजिंग दिया जाएगा और रियर प्रोफाइल में टेल लैंप क्लस्टर और एलईडी इंडिकेटर के साथ ग्रैब हैंडल डिजाइन और अपस्टाइल हैंडल के साथ फुट पेग पोजिशनिंग भी दिया जाएगा.
Royal Enfield Hunter 450 के फीचर्स
वहीं अगर रॉयल एनफील्ड हंटर 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें हिमालयन 450 की तरह ही गोलाकार इंस्ट्रूमेंट कंसोल,19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील के अलावा टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट के साथ-साथ ब्लॉक पैटर्न टायर दिया जाएगा.
Royal Enfield Hunter 450 Engine
अगर Royal Enfield Hunter 450 इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 450 सीसी सिंगल सिलेंडर शेरपा पेट्रोल इंजन दिया है, जो 39 bhp का पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क करने में सक्षम है. इसके अलावा कंपनी ने इसे और बेहतर बनाने के लिए री ट्यून सिस्टम भी देने वाली है.
Royal Enfield Hunter 450 Price
इसके अलावा अगर Royal Enfield Hunter 450 के कीमत पर नजर डालें तो, इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है और इसे कंपनी 2025 में होने वाली भारत मोबिलिटी शो में पेश कर सकती है.