Alto की बैंड बजाने आ गई ये SUV, फीचर्स ऐसी कि प्रीमियम कार भूल जाएंगे! जानें- कीमत…

अगर आप काफी कम बजट में काफी अच्छी कार लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है इस खबर में हम आपको Renault Kiger कार का इंजन काफी दमदार है और यह काफी अच्छा माइलेज भी देती है अगर आप यह कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आई मिलकर जानते हैं इस कर के बारे में सब कुछ। इस खबर में हम Renault Kiger कार के फीचर्स, कीमत, इंजन, माइलेज, डिजाइन के बारे में जानेंगे।

Renault Kiger के फीचर्स

Kiger में Android ऑटो और Apple कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8-इंच Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच Digital ड्राइवर डिस्प्ले, Automatic क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, Automatic फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल (टर्बो वेरिएंट्स में), और पीएम 2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Kiger के फीचर्स

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 4 Airbag, EBD के साथ एबीएस, Electronic स्टेबिलिटी Program (ESP), हिल स्टार्ट Assist (एचएसए), ट्रेक्शन Control सिस्टम (टीसीएस), रियर पार्किंग सेंसर, Real पार्किंग कैमरा, और Tyre प्रेशर Monitoring सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़े | Honda लॉन्च कर दी 125cc वाली नई Shine , कीमत रखी सिर्फ इतनी..

Renault Kiger की पावर और माइलेज 

Kiger की पावर और माइलेज 

Kiger कार के इंजन की पावर 71.01 – 98.63 बीएचपी है और यह 96 Nm – 160 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 18.24 से 20.5  Km/ Litre है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Renault Kiger की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 6 – 11.23 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 999 CC है।