अगर आप एक Electric स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है इस खबर में हम आपको इस Electric स्कूटर के बारे में सब कुछ बताएंगे। Bajaj Chetak स्कूटर काफी अच्छा माइलेज प्रोवाइड करता है और यह गाड़ी ग्राहकों के बीच में काफी ज्यादा प्रचलित है। Bajaj की यह नई Invention ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है अगर आप भी इसे अपने घर लाना चाहते हैं तो लिए मिलकर जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सब कुछ।
Bajaj Chetak के फीचर्स

Chetak 4.2 kW BLDC मोटर द्वारा संचालित है। बजाज चेतकको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 4.3 Hr लगता है। बजाज चेतक की कीमत रु 1.15 लाख से शुरू होती है और यह 1.44 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है । यह चार वेरिएंट Urbane – Standard, Urbane – Tecpac, Premium – Standard और Premium – Tecpac में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े | Honda लॉन्च कर दी 125cc वाली नई Shine , कीमत रखी सिर्फ इतनी..

Bajaj Chetak का Charging Time और रेंज

Chetak का चार्जिंग टाइम 3.15 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 127 किलोमीटर दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Bajaj Chetak की कीमत और मोटर पावर

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 1.15 – 1.44 लाख (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके मोटर की पावर 4.2 kW है।