Komaki Flora Electric Scooter : भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तेजी से अपने पैर पसार रही को कोमकि इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) एक बार फिर अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में दस्तक दे चुकी है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कम से कम बजट में एक बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Komaki Electric की Komaki Flora Electric Scooter को देख सकते हैं. जिसके बारे में आगे जानते हैं…
Komaki Flora Battery And Range
Komaki Electric की Komaki Flora Electric Scooter के बैटरी बैटरी बनाने तो कंपनी ने इसे 3000 वॉट लिथियम आयन फेरो फास्फेट (LifeP04) बैट्री पैक से लैस किया है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसे एफिशिएंसी के लिए शानदार तरीके से डिजाइन किया है और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 से 100 किलोमीटर का रेंज ऑफर करता है.
Komaki Flora Features
अगर Komaki Flora Electric Scooter के फीचर्स पर नजर डालें तो, इसमें पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के अलावा सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर और एक बड़ा बूट स्पेस दिया गया है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ राइडर्स के लिहाज से सिक्योरिटी जैसे फीचर से लैस है.
Komaki Flora Price
वहीं अगर Komaki Flora Electric Scooter के कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसे आम लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए केवल 69,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है.