Jawa 42 : जबरदस्त फीचर्स… शानदार लुक! लॉन्च हुई जावा की धांसू राइडिंग बाइक, जानें कीमत

Jawa 42 जावा मोटरसाइकिल्स द्वारा लॉन्‍च की गई एक बेहतरीन राइडिंग बाइक है। यह अपनी शानदार लुक, दमदार इंजन और कम्‍फर्टेबल राइडिंग के लिए जानी जाती है।

Jawa 42 की प्राईस और वेरिएंट

जावा 42 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है:

  • Standard: ₹2,23,190
  • Stealth: ₹2,24,601
  • Moonstone White: ₹2,29,966
  • Jasper Red: ₹2,30,966
  • Khakhi: ₹2,30,966

Jawa 42 का EMI प्लान

अगर आप डाउन पेमेंट करके किस्तों में जावा 42 खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए भी एक अच्‍छा ऑफर है। मात्र ₹23,000 की डाउन पेमेंट देकर आप अगले तीन सालों के लिए हर महीने ₹6,176 की किस्त चुकाते हुए इस शानदार बाइक को अपने गैरेज में खड़ी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jawa 42 केफीचर्स

Jawa 42 कई एडवांस और यूजफुल फीचर्स से लैस है, जो राइडिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं। इस बाईक में आपको क्लासिक डिजाइन वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीड और दूरी की जानकारी देने वाले एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, आसानी से∆ हेडलाइट को ऑन-ऑफ करने के लिए पास स्विच, रात के समय बेहतर रोशनी देने वाली हेलोजन हेडलाइट, टिकाऊ बल्ब टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर जो बैटरी कम होने पर आपको नोटीफिकेशन देता है। ये फीचर्स आपको इस बाईक में देखने को मिलेंगे।

Jawa 42 मेंसस्पेंशनऔरब्रेक

जावा 42 में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क और पीछे की तरफ गैस कैनिस्टर – ट्विन शॉक हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए, बा∆इक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो ड्यूल-चैनल ABS के साथ आते हैं।

Jawa 42 कामाइलेज

अगर माईलेज की बात की जाए तो जावा 42 लगभग 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Jawa 42 काकॉम्‍पटीशन

जावा 42 का मुकाबला भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और होंडा H’ness CB350 जैसी बाइक से है।