लॉन्च हो गई 810Km की रेंज देने वाली Xiaomi की Electric Car, देखें- कीमत और फीचर्स…..

Xiaomi SU7 Electric Car : शाओमी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार लोगों को लंबे समय से था. लेकिन अब उन लोगों का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 Electric Car को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिल रहा है और कितनी कीमत है?

Xiaomi SU7 Electric Car Engine And Range

सबसे पहले हम शाओमी की Xiaomi SU7 Electric Car में लगे बैटरी की बात करें तो, इसे कंपनी ने 2 बैटरी से लैस किया है. जिसमें पहली एंट्री लेवल 73.6Kwh की बैटरी और 101Kwh की बैटरी से लैस है. इन बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि, इन्हें सिंगल चार्ज में 700km तय चलाया जा सकता है और अगर आप इसमें लगी बैटरी को 50Kwh और बढ़वाते हैं तो ये रेंज 1200Km तक पहुंच सकता है. कमाल की बात तो ये है कि, इस कार में लगी बैटरी अगर आप 20 मिनट भी चार्ज कर लेते हैं तो आसानी से 400km की दूरी तय कर सकते है .

Xiaomi SU7 Electric Car Price

अगर Xiaomi SU7 Electric Car की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसे 215,900 युआन यानी 24.90 लाख भारतीय रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है.

कितने एडिशन के साथ मार्केट में देगी दस्तक?

वहीं बता दें कि, कंपनी ने इसे स्पीड अल्ट्रा के नाम से पेश किया है. जिसमें एक SU7, SU7 Pro, SU7 Max और SU7 LFD के नाम से भी मार्केट पेश करने वाली है. इसके अलावा इस कार का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद चीनी कार निर्माता टेस्ला के कुछ से होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now