Bike Disc Brake : आखिर बाइक के डिस्क ब्रेक में ये छेद क्यों होता हैं? यहां जानिए जवाब…

Bike Disc Brake Facts : भारत में आज के समय में लगभग 75% टू-व्हीलर वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं. ऐसे में आपने कभी नोटिस किया होगा की बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक (Bike Disc Brake) दिया जाता है और उस डिस्क ब्रेक (Bike Disc Brake) में कई छोटे-छोटे छेद भी होते हैं, जो देखने में काफी आकर्षक तो लगते हैं और लोग उन्हें केवल डिजाइन के लिए ही मानते हैं.

लेकिन, असल में इसका मतलब क्या होता है इसके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी होती है. अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं है तो आईए जानते हैं कि आखिर डिस्क ब्रेक (Bike Disc Brake) में छोटे छेद क्यों दिए जाते हैं?

क्यों होते हैं छोटे छेद ?

वेंटिलेशन हमेशा रहे बेहतर:- बाइक में ब्रेक (Bike Disc Brake) लगाने के बाद पैड और डिस्क के बीच फ्रिक्शन उत्पन्न होता है. जिसकी वजह से गर्मी पैदा होता है और रिस्क में छेद होने की वजह से हवा का फ्लो हमेशा बना रहता है और गर्मी जल्दी निकल जाती है जिसकी वजह से ब्रेकिंग सिस्टम हमेशा बेहतर बना रहता है.

गंदगी भी साफ:- इसके अलावा गली सड़कों पर बारिश के मौसम में बाइक चलाते समय डिस्क और ब्रेक पैड पर पानी लगने की वजह से गंदगी इकट्ठा हो जाती है. ऐसे में छेद होने की वजह से गंदगी ब्रेक लगने के बाद अपने आप साफ हो जाती है. जिसकी वजह से ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर काम करता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेफ्टी के लिहाज से बेहतर:- बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक में बने छोटे-छोटे छेद को कंपनियां कुछ खास तरीके से डिजाइन करते हैं, ताकि बाइक चालक की सेफ्टी हमेशा बनी रहे और एक्सीडेंट से उन्हें बचाया जा सके क्योंकि अचानक ब्रेक लगाते समय ब्रेक कैलीपर पिस्टन पर प्रेशर पड़ता है और डिस्क ब्रेक रुक जाता है.