Toll Tax : 1 अप्रैल से NH पर चलना पड़ेगा महंगा : टोल टैक्स में होगी बढ़ोतरी, जानें- नया रेट..

Toll Tax : NH 30 से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें 1 अप्रैल से बख्तियारपुर टोल प्लाजा से आवागमन करने वाले लोगों को लगभग तीन प्रतिशत अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा.

इस बार की जानकारी टोल प्लाजा की महाप्रबंधक बी एन चौधरी ने स्वयं दी है. उन्होंने कहा कि नही के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए चालकों को न्यूनतम ₹5 से लेकर 30 रुपए टोल टैक्स अधिक देना पड़ सकता है.

दरअसल, टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित घरों से आवाज ही करने वाले लोगों को अधिक टोल टैक्स देना होगा. इसके बाद अब 330 रुपए की जगह उन्हें 340 रुपए जमा करना होगा स्कूल टैक्स से हर दिन छोटे-बड़े लगभग 25,000 वाहन गुजरते हैं.

कितना देना होगा टैक्स ?

बता दें कि, अब से नहीं दर लागू होने के बाद ही हल्के वाहन टोल्ड पार करने के लिए ₹35 देंगे और 24 घंटे के लिए ₹200 देना होगा. वहीं अगर आप मासिक पास बनवेट हैं तो आपको लगभग 4455 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा निर्माण कम से जुड़ी भारी मशीन और तीन से लेकर 6 एक्सले वाले वाहन को एक तरफ आने जाने में टोल टैक्स ₹620 खर्च होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now